MWC 2019: फुलव्यू डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग तकनीक से साथ Huawei के दो नए लैपटॉप लांच

  • MWC 2019: फुलव्यू डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग तकनीक से साथ Huawei के दो नए लैपटॉप लांच
You Are HereGadgets
Monday, February 25, 2019-1:16 PM

गैजेट डेस्क- मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज हो गया है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इवेंट के दौरान मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े नई तकनीक पर आधारित प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा। इस इवेंट में हुवावे ने अपने फोल्डेबल फोन को लांच करने के साथ ही MateBook सीरीज के दो लैपटॉप MateBook 13 और MateBook 14 को लांच किया। जानते हैं इसके बारे में....

PunjabKesari
कीमत 
मेटबुक 13 की शुरुआती करीब 93,000 रुपए से होती है और इसकी बिक्री इसी महीने शुरू हो जाएगी। वहीं मेटबुक 14 की शुरआती कीमत करीब 1,11,000 रुपए है और इसे अप्रैल 2019 से मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। हुवावे अभी इन दोनों लैपटॉप्स को पश्चिमी देशों में ही उपलब्ध कराने वाली है। 

PunjabKesariडिस्प्ले 
14 इंच वाले हुवावे मेटबुक 14 फुलव्यू बेजललेस डिस्प्ले के साथ आता है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। जबकि इसका टॉप और साइट बेजल केवल 4.9एमएम का है। बात अगर मेटबुक 13 की करें तो यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। लैपटॉप में 10 पॉइंट मल्टीटच ऑप्शन के साथ फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद है। दोनों ही लैपटॉप में 3:2 का डिस्प्ले दिया गया है जिससे कि मेटबुक 13 और मेटबुक 14 की स्क्रीन का व्यूएरिया 8.4 प्रतिशत बढ़ जाता है। हुवावे का दावा है कि इन लैपटॉप में दिए गए खास डिस्प्ले फीचर्स की मदद से किसी टास्क को बेहतर ढंग से किया जा सकता है।

चिपसेट 
मेटबुक 14 में 2GB GDDR5 VRAM के साथ NVIDIA GeForce MX 250 GPU दिया गया है और इस प्रोसेसर की मदद से मेटबुक 14 पर हेवी ग्राफिक्स वाले गेम खेलना और विडियो एडिटिंग टास्क करना काफी आसान हो जाता है। लैपटॉप जल्दी गर्म ना हो इसके लिए इसमें शार्क फिन फैन 2.0 का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप में पावर सेविंग फीचर के साथ बड़ी बैटरी भी मौजूद है जिससे इस लैपटॉप को बिना चार्जिंग पर लगाए देर तक यूज किया जा सकता है। वहीं इस लैपटॉप की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करती है।

PunjabKesariमेटबुक 13

मेटबुक 13 में हुवावे ने आठवीं जेनरेशन वाले इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही लैपटॉप में NVIDIA GeForce MX250 GPU भी मौजूद है। मेटबुक 14 की तरह इसमें भी कूलिंग के लिए शार्क फिन फैंस 2.0 मौजूद है जो हेवी टास्क के दौरान इसे ठंडा रखेगा। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News