MWC 2019: ऑप्शनल ऑडियो स्टेशन के साथ Alcatel 3T 10 टैबलेट लांच

  • MWC 2019: ऑप्शनल ऑडियो स्टेशन के साथ Alcatel 3T 10 टैबलेट लांच
You Are HereGadgets
Tuesday, February 26, 2019-1:36 PM

गैजेट डेस्क- मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के दौरान अल्काटेल ने Alcatel 3T 10 टैबलेट को लांच कर दिया है। Alcatel 3T 10 टैबलेट एंड्रॉयड पाई और क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। अल्काटेल 3टी 10 टैबलेट की खासियत की बात करें तो यह ऑप्शनल ऑडियो स्टेशन के साथ आता है। ऑडियो स्टेशन एक स्पीकर है जो टैबलेट के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। कंपनी ने बताया कि अल्काटेल 3टी 10 टैबलेट इस साल के अंत तक उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपए) है। ऑडियो स्टेशन के साथ इसकी कीमत 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपए) है। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इसमें 10 इंच का एचडी+ (1280x800 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8765बी प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। सिंगल-सिम (नैनो) अल्काटेल 3टी 10 टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

PunjabKesariअन्य फीचर्स 

Alcatel 3T 10 टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 2पी लेंस के साथ आता है, इसका अपर्चर एफ/2.8 है। एक्सेलेरोमीटर सेंसर इस टैबलेट का हिस्सा है। Alcatel 3T 10 टैबलेट की लंबाई-चौड़ाई 260x156.6x8.95 मिलीमीटर और इसका वजन 440 ग्राम है। टैबलेट में पावर के लिए 4,080 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 670 घंटे का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।


Edited by:Jeevan

Latest News