MWC 2019 के दौरान Sony के लांच किए तीन स्मार्टफोन, जानें इनके बारे में

  • MWC 2019 के दौरान Sony के लांच किए तीन स्मार्टफोन, जानें इनके बारे में
You Are HereGadgets
Wednesday, February 27, 2019-9:52 AM

गैजेट डेस्क- मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 के दौरान सोनी ने Xperia 1 स्मार्टफोन और दो मिड रेंज डिवाइस Xperia 10 और Xperia 10 Plus शामिल हैं। इन तीनों में अल्ट्रा वाइड 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा ऑफिशियल तौर पर तो नहीं किया है, लेकिन खबरें हैं कि इसे EUR 799 में लांच किया जा सकता है जो भारतीय रुपए में 74,200 रुपए हैं। यह डिवाइस इस साल के अंत तक बिक्री के लिए आ सकता है। वहीं कंपनी ने Xperia 10 और Xperia 10 Plus को क्रमश: $349.99 (लगभग 24,800 रुपए) और $429.99 (लगभग 30,500 रुपए) में पेश किया है।

PunjabKesari
Sony Xperia 1 

स्मार्टफोन में 6.5-इंच 4K HDR OLED CinemaWide डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टिड है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855 SoC के साथ 6जीबी रैम दी गई है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप (12MP+12MP+12MP) है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा है। फोन में 3,300mAh बैटरी है। फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल सिम यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर चलता है।

PunjabKesariSony Xperia 10 

Xperia 10 में 6इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC के साथ 3जीबी रैम है। फोन में 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप (13MP+5MP) है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। इसमें 2,870mAh की बैटरी है।

PunjabKesariSony Xperia 10 Plus 

Sony Xperia 10 Plus में 6.5 फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन में कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 636 SoC के साथ 4जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 3,000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं इसमें 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप (12MP+8MP) है। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News