मंगल ग्रह पर अगले महीने अंतरिक्ष यान भेजेगा नासा

  • मंगल ग्रह पर अगले महीने अंतरिक्ष यान भेजेगा नासा
You Are HereGadgets
Sunday, April 15, 2018-3:47 PM

जालंधर- नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) अगले महीने मंगल ग्रह पर एक नया अंतरिक्ष यान भेज रहा है जो लालग्रह की अंदरूनी संरचना का गहराई से अध्ययन करेगा। नासा का यह यान पता लगाएगा कि किस प्रकार से पृथ्वी तथा चंद्रमा सहित चट्टानी ग्रहों का निर्माण हुआ है।

 

वहीं नासा ने कहा कि यह पहली बार है जब अंतरिक्ष यान को अमरीका के पश्चिमी तट से प्रक्षेपित किया जाएगा। जबकि अमरीका के अधिकतर इंटरप्लैनिटरी मिशन फ्लॉरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर (केएससी) से उड़ान भरते हैं।

 

बता दें कि इस 57.3 मीटर लंबे यूनाइटेड लांच अलाइंस ऐटलस 5 रॉकेट में नासा के सीस्मिक इन्वेस्टिगेशन्स का इस्तेमाल करते हुए इंटीरियर एक्सप्लोरेशन, जियोडसी तथा हीट ट्रॉन्सपोर्ट (इनसाइट) लैंडर होंगे जो मंगल के उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित एलेसियम प्लेनीशिया क्षेत्र की निगरानी करेगा। 
 


Latest News