भारत में लॉन्च हुआ Ford Figo का फेसलिफ्ट वर्जन, शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपए

  • भारत में लॉन्च हुआ Ford Figo का फेसलिफ्ट वर्जन, शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपए
You Are HereGadgets
Saturday, March 16, 2019-11:08 AM

ऑटो डैस्क : फोर्ड ने आखिरकार अपनी हैचबैक कार Figo के नए फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपए रखी गई है। कम्पनी ने बताया है कि कार में नया डैशबोर्ड और नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं इसमें कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे।

PunjabKesari

इंजन ऑप्शन्स

Ford Figo के टाइटेनियम वरियंट में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 123 PS की मैक्सिमम पावर पैदा करता है वहीं इसके स्टैन्डर्ड वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 96 PS की पावर व 120Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 100PS की पावर और 215Nm का टॉर्क पैदा करता है।

PunjabKesari

सेफ्टी फीचर्स

कार को तैयार करने में सेफ्टी का भी कम्पनी ने खास ध्यान रखा है। नई कार में एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मॉडल के हिसाब से ग्राहक को मिलेंगे। 

मैनुअल ट्रांसमिशन पुरानी कीमत नई कीमत
New Ford Figo Ambiente 582,600 515,000
नई फोर्ड फिगो टाइटैनियम 658,300 639,000
नई फोर्ड फिगो- ब्लू NA 694,000
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (पेट्रोल 1.5L TiVCT)       पुरानी कीमत नई कीमत
नई फोर्ड फिगो टाइटैनियम 846,100 809,000
मैनुअल ट्रांसमिशन (डीजल 1.5 लीटर TDCi)  पुरानी कीमत नई कीमत
New Ford Figo Ambiente 668,700 595,000
नई फोर्ड फिगो टाइटैनियम 744,400 719,000
नई फोर्ड फिगो ब्लू NA 774,000

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News