नए ज़माने की Ducati Diavel 1260 हुई लॉन्च , कीमत रखी गई 17.7 लाख रुपये

  • नए ज़माने की Ducati Diavel 1260 हुई लॉन्च , कीमत रखी गई 17.7 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Saturday, August 10, 2019-5:26 PM

ऑटो डेस्क : न्यू जनरेशन डुकाटी डायवेल 1260 स्टैंडर्ड वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Ducati Diavel स्टैंडर्ड वेरिएंट को 17.7 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि Diavel 1260 S की कीमत 19.25 लाख (एक्स-शोरूम) है। लॉन्च होने के बाद से Ducati के लिए Diavel एक स्टैंडआउट मॉडल रहा है और इसके नए वेरिएंट से कंपनी को नए ग्राहकों के नए ग्राहकों की जुड़ने की उम्मीद है। 


 

 Ducati Diavel 1260 के टॉप फीचर्स 

 

PunjabKesari

 

डुकाटी कंपनी के अनुसार डायवेल 1260 का मतलब है दमदार और उपयोगी बाइक। रेड डॉट अवार्ड 2019 में बाइक डिजाइन श्रेणी में "सर्वश्रेष्ठ" चुने जाने वाली डियावल 1260 ने 5,500 बाइक्स के बीच यह पुरस्कार जीता, जिसमें 40 अंतरराष्ट्रीय जूरी सदस्यों ने इसके लिए वोट किया।

 

Ducati Diavel 1260 में काफी अहम बदलाव किये गए हैं जिसमें -  Testastretta DVT इंजन , डेस्मोड्रोमिक वाल्व टाइमिंग , LED टर्न इंडीकेटर्स , ohlins   सस्पेंशन , Brembo M50 मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स शामिल है। 


 Ducati Diavel 1260 स्पेसिफिकेशन्स समरी 

 

  • इंजन - 1262 cc

  • पॉवर -  157.7 PS

  • ट्यूबलेस टायर्स 

  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम 

  • माइलेज - 12.1 kmpl 


 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News