भारत में लांच हुअा Soundbot का नया ब्लूटूथ स्पीकर

  • भारत में लांच हुअा Soundbot का नया ब्लूटूथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Tuesday, September 26, 2017-5:14 PM

जालंधर- कैलिफोर्निया के लाइफस्टाइल पर्सनल गैजेट ब्रांड साउंडबोट ने नए मिलिट्री ग्रेड IPX लेवल7 वाटर रेसिस्टेंट स्पीकर SB517 लांच कर दिए हैं। मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस ये स्पीकर्स वॉटर प्रूफ भी हैं। कंपनी ने इन स्पीकर में दमदार बैटरी लाइफ दी है। साउंडबोर के मुताबिक सिंगल चार्ज के बाद ये स्पीकर करीब 6 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकेंगे। 

PunjabKesari
कीमत

कंपनी ने इसे करीब 1,290 रुपए कीमत के साथ लांच किया है। वहीं अगर इसके कलर वेरिएंट की बात करें, तो साउंडबोट के वाटर रेसिस्टेंट स्पीकर SB517 ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किए गए हैं। 


स्पेसिफिकेशन

इसकी रेंज 90db है। इसमें 6 घंटे की स्ट्रीमिंग, हैंड फ्री टॉकिंग, बिल्ट-इन Mic और 10 मीटर की दूरी का कवरेज है। वहीं 40MM का प्रीमियम वाटर रेसिस्टेंट स्पीकर बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी ऑफर करता है। साथ ही इसमें डिटैचेबल सक्शन कप हैं और यह किसी भी डिवाइस को शानदार कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। 
 


Latest News