Thursday, February 6, 2020-1:28 PM
ऑटो डैस्क: यात्री वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने ऑटो एक्सपो में नयी 2020 Tucson SUV का अनावरण किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने इसका अनावरण करते हुये कहा कि Tucson ने अपने क्लास लीडिंग फीचरों की मदद से प्रीमियम एसयूवी सेग्मेंट को नई परिभाषा दी है।
- भारत के सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले एसयूवी ब्रांड के रूप में हुंडई लगातार अपने उत्पाद एवं सेवाओं को उन्नत करने की दिशा में प्रयासरत है। कंपनी ने मौजूदा ग्राहकों की बदलती जरूरतों एवं उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने वाली बेस्ट इन क्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
2.0 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शन
नई 2020 Tucson को बीएस-6 मानक वाले 2.0 लीटर पेट्रोल एवं डीजल इंजन ऑप्शन में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई Tucson को प्रीमियम और बोल्ड स्टाइलिंग, डॉमिनेंट परफॉर्मेंस, स्माटर टेक्नोलॉजी एवं कंफटर्ट के साथ एक्सीलेंस मुहैया कराने और अधिकतम कनेक्टिविटी एवं एडवांस्ड सेफ्टी के लिहाज से तैयार किया गया है।
Edited by:Hitesh