Wednesday, November 14, 2018-10:25 AM
गैजेट डेस्क- इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईबॉल ने मार्केट में अपना एक नया टैबलेट लांच कर दिया है। elan-3x32 नामक इस नए टैबलेट में 10.1 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। बता दें कि इस नए टैबलेट की कीमत 16,999 रूपए है।
स्पेसिफिकेशन्स
ये नया टैबलेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें 7000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि ये 20 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ है। वहीं इसकी वीडियो प्लेबैक क्षमता 6 घंटे और ऑडियो प्लेबैक क्षमता 23 घंटे है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_29_280607840fb-ll.jpg)
कैमरा
इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश और ऑटोफोकस क्षमता के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ है।इसके साथ ही आईबॉल स्लाइड एलन 3x32 में पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट की वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट एप्स आदि प्री-इंस्टॉल रुप से दी गई हैं।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, USB OTG सपोर्ट, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, GPS और A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट, DC चार्जिंग पोर्ट, FM रेडियो मौजूद हैं।
Edited by:Jeevan