एप्पल ला सकती है iPhone 12 के सस्ते 4G मॉडल, इतनी होगी कीमत

  • एप्पल ला सकती है iPhone 12 के सस्ते 4G मॉडल, इतनी होगी कीमत
You Are HereGadgets
Friday, June 26, 2020-6:33 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 12 के कई मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इस बार 4G कनेक्टिविटी के साथ दो iPhone 12 मॉडल्स लेकर आएगी। वहीं इसे लेटैस्ट 5G कनेक्टिविटी के साथ भी लाया जाएगा लेकिन 4G मॉडल्स की कीमत कम रखी जाएगी।

एनालिस्ट डेनियल इव्स के मुताबिक नए 4G LTE इनेबल्ड iPhone 12 की कीमत 549 यूएस डॉलर (करीब 41,500 रुपये) से शुरू हो सकती है। वहीं दूसरे 4G मॉडल iPhone 12 Max की कीमत 649 यूएस डॉलर (करीब 49,000 रुपये) होने का अनुमान है।

 

मिल सकती है LCD डिस्प्ले

एनालिस्ट जुन झांग ने कहा है कि एप्पल की ओर से 6 नए iPhone मॉडल्स साल 2020 में लॉन्च हो सकते हैं। इन छह डिवाइसिस में से दो 4G कनेक्टिविटी वाली होंगी जिनमें LCD डिस्प्ले यूजर्स को मिलेंगी।

नए फीचर्स के साथ आने की उम्मीद

एप्पल अगर इस साल 6 नए आईफोन्स बाजार में उतारेगी तो इससे खरीदारों को अपनी जेब के हिसाब से काफी ऑप्शन्स मिल जाएंगी। कंपनी नई सीरीज़ के टॉप स्पेसिफिकेशंस वाले डिवाइसिस में LiDAR डेप्थ सेंसर टेक्नॉलजी या फिर 120Hz 'ProMotion' रिफ्रेश रेट तकनीक भी दे सकती है। iPhone 12 4G के टॉप मॉडल की कीमत 1000 यूएस डॉलर (करीब 75,500 रुपये) तक हो सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News