Tuesday, August 9, 2022-4:27 PM
ऑटो डेस्क. Renault की कारों की भारतीय मार्केट में काफी डिमांड है। रेनो अब बहुत जल्द अरकाना नाम से नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी को टक्कर देने के लिए रेनो अपनी अरकाना को भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। कुछ महीनों पहले इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनो अरकाना 4.5 मीटर लंबी, 1.8 मीटर चौड़ी और 1.5 मीटर ऊंची होगी। इसका व्हीलबेस 2731 एमएम का होगा। अरकाना देखने में कूपे स्टाइल की हो सकती है, जिसमें एलईडी हेडलैंप, डीआरएल के साथ ही पावरफुल बंपर दिखेंगे। अरकाना का रियर लुक काफी स्टाइलिश होगा, जिसमें एलईडी टेललैंप के साथ बहुत कुछ खास होगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मॉडर्न डैशबोर्ड और प्रीमियम साउंड सहित सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स होंगे।
पावरफुल इंजन
रेनो अरकाना के इंडियवन अवतार में इंटरनैशनल मॉडल की तरह ही 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। अरकाना भारत में 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकती है।
Edited by:Parminder Kaur