Friday, July 6, 2018-5:22 PM
जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने घरेलू मार्केट में नई जिम्नी और जिम्नी Sierra को लांच कर दिया है। इस कार में गोल हेडलैम्प्स, फाइव स्लॉट ग्रिल और तीन दरवाजे लगे हैं। नई जिम्नी को कंपनी ने दो एक्सक्लूसिव रंगों में उतारा है। जिसमें काइनेटिक येलो और जंगल ग्रीन शामिल है। बता देें कि यह जिम्नी एसयूवी का चौथी जेनरेशन वाला मॉडल है। वहीं थर्ड जेनरेशन मॉडल को आए हुए 20 साल से भी ज्यादा वक्त हो चुका है। लांच हुई नई जिम्नी का बिना ईंधन के वजन लगभग 1000 किलोग्राम है और इसमें 15 इंच के गनमेटल फिनिश वाले पहिए दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी को भारत में भी लांच किया जा सकता है।
कीमत
कीमत की बात करें तो Suzuki Jimny की कीमत 4,58,000-19,06,200 JPY यानी लगभग 9.08 लाख रूपए से 11.87 लाख रूपए है। वही Jimny Sierra की कीमत 17,60,400-20,62,800 JPY यानी 10.94 लाख रूपए से 12.82 लाख रूपए है।
4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन
कंपनी ने अपनी इस कार में 1,462 cc का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 100 bhp पावर और 4,000 rpm पर 130 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है और 4 स्पीड का ऑटोमेटिक टार्क कनवर्टर है। बता दें कि यह एसयूवी एक 4x4 मॉडल है।
माइलेज
इस एसयूवी का माइलेज की बात करें तो यह 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है, जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है।
फीचर्स
कंपनी ने अपनी इस कार को कई शानदार फीचर्स से लैस किया है जिसमें आॅटो क्लाइमेट कंट्रोल, आॅटो डोर लॉक्स, पैसिव कीलेस एंट्री आदि प्रमुख हैं। इसके साथ ही इसमें 7 इंच स्मार्टप्ले सिस्टम दिया है जो कि बिल्ट- इन नैविगेशन से लैस है। यह सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो से लैस है।
एलईडी प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स
सुजुकी जिम्नी में आॅटो एलईडी प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स हैं जो कि डेटाइम रनिंग एलईडी से लैस हैं। इसमें हाई बीम असिस्ट फीचर भी है। इसके अलावा गाड़ी में मल्टी रेफ्लेक्टर हैलोजन फॉग लैम्प्स हैं।
सुरक्षा का खास ख्याल
सुजुकी ने अपनी इस नई एसयूवी में सुरक्षा का खासा ध्यान रखा है और इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, इमर्जेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं।