Saturday, June 27, 2020-1:02 PM
ऑटो डैस्क: जापान की वाहन निर्माता कंपनी Nissan अपनी इलेक्ट्रिक SUV Ariya को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस SUV का वर्ल्ड प्रीमियर अगले महीने जुलाई में करेगी। यह एक क्रॉसओवर SUV है जिसे बनाने में कंपनी ने हैवी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। Nissan Ariya को लेकर रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 300 मील यानी कि 480 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग तकनीक
Nissan Ariya में कंपनी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग तकनीक का प्रयोग करेगी। इसमें ProPilot 2.0 सिस्टम की सुविधा मिलेगी जो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ पैडेस्ट्रियन डिटेक्टिंग, लेन डिर्पाचर वार्निंग और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स प्रदान करेगा। इस SUV के बारे में अन्य जानकारी इसके लॉन्च हो जाने के बाद ही सामने आएगी।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh