WhatsApp यूजर्स की बढ़ेगी सिक्योरिटी, अब बिना अनुमति के नहीं कर सकेंगे ग्रुप में एड

  • WhatsApp यूजर्स की बढ़ेगी सिक्योरिटी, अब बिना अनुमति के नहीं कर सकेंगे ग्रुप में एड
You Are HereGadgets
Tuesday, December 11, 2018-1:21 PM

गैजेट डेस्क- मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने व्हाट्सएप से एक नया फीचर लाने को कहा है। इस फीचर के तहत यूजर को किसी ग्रुप में एड करने से पहले उनकी परमिशन लेने का ऑप्शन होना चाहिए। मंत्रालय ने अपने लेटर में लिखा है कि ग्रुप से दो बार एग्जिट होने के बावजूद यूजर दूसरे एडमिन के जरिए ग्रुप में एड कर लिया जाता है। कुछ मामलों में दूसरे नंबर से ग्रुप बनाया जाता है और इसमें यूजर्स को जोड़ा जाता है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

PunjabKesariफिलहाल आप किसी को भी अपने ग्रुप में एड कर सकते हैं, इसी तरह कोई भी जिसके पास आपका नंबर है वो आपको किसी भी ग्रुप में एड कर सकता है। हालांकि व्हाट्सएप ने एक फीचर लाया था जिसके तहत ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर के कॉन्टैक्ट्स में यूजर का नंबर सेव होना चाहिए। अगर यूजर ग्रुप से खुद से दो बार निकल चुका है वो दोबारा से जुड़ नहीं सकता है।

PunjabKesariबता दें कि भारत में व्हाट्सएप पर फेक न्यूज तेजी से फैलने की वजह से कई झगड़े हुए हैं लोगों की जान तक गई है। इसे रोकने के लिए सरकार ने व्हाट्सएप से उन यूजर्स कि लोकेशन ट्रैक करने वाला टूल लाने को कहा था जो फेक न्यूज या अफवाह फैलाते हैं। हालांकि व्हाट्सएप ने यूजर की प्राइवेसी का हवाला दे कर ऐसा करने से साफ मना कर दिया।


Edited by:Jeevan

Latest News