Friday, December 3, 2021-11:50 AM
गैजेट डेस्क: गुरुग्राम में स्थित कंपनी Noise ने नए एक्टिव न्वाइज़ कैंसिलेशन फीचर को सपोर्ट करने वाले ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इनकी एक और खासियत यह है कि ये टच को भी सपोर्ट करते हैं। यूजर के कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें चार माइक्स दी गई हैं। Noise Air Buds Pro की कीमत 2,799 रुपये रखी गई है। इन्हें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसी बिक्री न्वाइज की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है।
Noise Air Buds Pro की कुछ चुनिंदा खासियतें
- इनमें 10mm के ड्राइवर दिए गए हैं और ये ब्लूटूथ v5.0 को सपोर्ट करते हैं।
- इनकी रेंज 10 मीटर है यानी आप डिवाइस से कनेक्ट कर 10 मीटर के अंदर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इन्हें आप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसिस के साथ यूज़ कर सकेंगे।
- इनका उपयोग करते समय आप टच की मदद से म्यूजिक, वॉल्यूम और कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।
- Noise Air Buds Pro को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली हुई है।
- चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
- कंपनी ने दावा किया है कि इसके केस से बड्स को बाहर निकालते ही यह कनेक्ट हो जाएंगे।
- केस के साथ इसका बैटरी बैकअप कंपनी ने 20 घंटे बताया है।
Edited by:Hitesh