Friday, September 1, 2017-4:35 PM
जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ने जुलाई के महीने में बताया था कि नोकिया 3 के लिए एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट अपडेट जल्द ही शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट मुताबिक, नोकिया 3 यूजर्स को अगस्त के अंत तक नया अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा, जोकि अब कंपनी ने नोकिया 3 के लिए एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट अपडेट ग्लोबली रोल आउट करना लगभग शुरू कर दिया है। जूहो सार्विकस ने 7.1.1 अपडेट के लिए 31 अगस्त तक का आखिरी समय दिया था जोकि 1 सितंबर, आज से खत्म हो गया है।
जानकारी के अनुसार, HMD ग्लोबल ने इस बात का भरोसा पहले ही दिलाया था कि उसके सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को 2 साल के समय तक लगातार समय पर अपडेट मिलते रहेंगे। चूंकि नोकिया 3 में 7.1.1 नोगट अपडेट जारी कर दिया गया है इसलिए अब 100 प्रतिशत माना जा रहा है कि नोकिया 3 को लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो 8.0 भी इस साल के अंत तक मिल जाएगा।
स्पेसिफिकेशनः
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले है। यह 1.3GHz क्वाड-कोर मीडिटेक MT6737 प्रोसेसर के साथ चलता है। इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
कैमरे की बात करें तो नोकिया 3 में फ्रंट और रियर दोनों कैमरा 8-मेगापिक्सल के साथ आता है। डुअल सिम स्लॉट के साथ इसमें 2650mAh की बैटरी है। यह डिवाइस 4G सपोर्ट के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नोगट पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो USB 2.0, USB OTG, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और NFC आदि हैं।