भारत में लांच हुए Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन्स

  • भारत में लांच हुए Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, August 22, 2018-10:08 AM

गैजेट डेस्क: एचएमडी ग्लोबल ने भारत में नोकिया 6.1 प्लस और Nokia 5.1 Plus लांच कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स में आईफोन X की तरह एक डिस्प्ले नॉच है। Nokia के दोनों नए स्मार्टफोन्स में नैनो पेंटिंग टेक्नॉलजी और रियर ग्लॉस फिनिश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रुपए है और यह इसकी पहली सेल 30 अगस्त से शुरू होगी। वहीं Nokia 5.1 Plus की कीमत 199 यूरो है। इसकी भारतीय कीमत के बारे में फिलहाल को जानकारी नहीं दी गई है। इसे सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाया है।

PunjabKesariNokia 6.1 Plus

इसमें 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में नोकिया 6.1 प्लस 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें 3060 एमएएच बैटरी है जिसके साथ 18 वाट का चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।

PunjabKesari
स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। नोकिया 6.1 प्लस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। बता दें कि यह फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ है।

PunjabKesariनोकिया 5.1 

कंपनी ने अपने इस फोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दी है और डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है। वहीं स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। नोकिया 5.1 प्लस में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया 5.1 प्लस ऐंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।
PunjabKesari
नोकिया 5.1 प्लस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई असिस्टेड पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है। 

PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News