6.18 इंच की डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे के साथ Nokia 8.1 लांच

  • 6.18 इंच की डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरे के साथ Nokia 8.1 लांच
You Are HereGadgets
Tuesday, December 11, 2018-11:48 AM

गैजेट डेस्क- एचएमडी ग्लोबल ने भारत में Nokia 8.1 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 6.18 इंच का प्योरडिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा, कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9.0 पाई और 3500 एमएएच की बैटरी है। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, इसका मतलब स्मार्टफोन को नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की गारंटी है। नए नोकिया 8.1 की कीमत 26,999 रुपए है और इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 

PunjabKesari
एयरटेल ऑफर 

कंपनी ने जानकारी दी है कि Nokia 8.1 के साथ एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को 1 टीबी डाटा मिलेगा। एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को 120 जीबी तक डाटा दिया जाएगा। वहीं सर्विफाई की ओर से 6 महीने तक स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी है। एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 6.18 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह 81.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। Nokia 8.1 की बैटरी 3,500 एमएएच की और इसके बारे में 22 घंटे तक के टॉक टाइम, 24 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। कंपनी ने फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग होने का दावा भी किया है।

PunjabKesari
कैमरा

Nokia 8.1 स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और यह फिक्स्ड फोकस लेंस है जिसका काम डेप्थ आंकना है। फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है।

PunjabKesari
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।


Edited by:Jeevan

Latest News