नोकिया जल्द लांच कर सकती है 4जी फीचर फोनः रिर्पोट

  • नोकिया जल्द लांच कर सकती है 4जी फीचर फोनः रिर्पोट
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-5:10 PM

जालंधरः जियो फोन लांच के बाद से ही अन्य मोबाइल फोन कंपनियां और टेलिकॉम कंपनियां अपने अगले फीचर फोन प्लान पर जुट गई हैं, जिनमें एयरटेल, आईडिया, इंटेक्स समेत कई कंपनियां शामिल है। इनमें से एक कंपनी नोकिया भी है। खबर के अनुसार, नोकिया भी ज्लद अपना 4जी फीचर फोन लांच कर सकती है। 
 


HMD ग्लोबल, इंडिया वाइस प्रेसिडेंट, अजय मेहता ने इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बताया कि- "जिओफोन ने निश्चित रूप से 4G फीचर फोन सेगमेंट में असर डाला है और इसे इंकार नहीं किया जा सकता है। हम इंतजार कर रहे हैं कि यह भारतीय बाजार में कैसा असर डालता है, अगर हमें यह व्यावहारिक बिजनेस लगेगा, तो हम निश्चित रूप से इस पर विचार करेंगे और हिस्सा बनेंगे।"
 


रिर्पोट के मुताबिक, HMD ग्लोबल इसके लिए कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 4G फीचर फोन को कॉलिंग या डेटा प्लान के साथ पेश करने के लिए बातचीत कर रही है। भारत में इस समय नोकिया के फीचर फोन्स तो हैं लेकिन कोई भी फीचर फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ नहीं है।
 
 

 
 


Latest News