Jio Phone को टक्कर देने के लिए Nokia ला रही नया फीचर फोन, जल्द होगा लॉन्च

  • Jio Phone को टक्कर देने के लिए Nokia ला रही नया फीचर फोन, जल्द होगा लॉन्च
You Are HereGadgets
Sunday, August 23, 2020-6:15 PM

गैजेट डैस्क: HMD Global की स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने भारत में दो नए फोन्स को जल्द लॉन्च करने का ऐलान किया है। Nokia Mobile India के ऑफिशियल अकाउंट के जिए एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें दो फोन्स को टीज़ किया गया है। Gizmochina वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक Nokia की तरफ से जिन दो फोन्स को टीज़ किया जा रहा है उनमें एक स्मार्टफोन है, जबकि दूसरा फीचर फोन है। नोकिया इस फीचर को भारत के टॉप फीचर फोन Jio phone को टक्कर देने के लिए ला रही है।

 

HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने भी ट्विटर पर एक टीजर वीडियो पोस्ट की हैं। संभावना जताई जा रही है कि Nokia का नया फोन Nokia C3 होगा। वहीं दूसरा Nokia का 4G फीचर फोन होगा। Nokia C3 को एक एंट्री लैवल स्मार्टफोन बताया जा रहा है। यह फोन 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले 3GB रैम और 32GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 8MP कैमरा व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया होगा। 3040mAh की बैटरी इसमें मिल सकती है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News