Monday, June 17, 2019-5:30 PM
गैजेट डैस्क : भारत की अग्रणी टेलीकम्यूनिकेशंस सेवा प्रदाता, ने आज पूरे परिवार को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन के ग्राहकों के लिए नए आकर्षक और किफायती पोस्टपेड प्लांस की घोषणा की है। वोडाफोन रेड के तहत नया पोर्टफोलियो पूरे परिवार को सिर्फ 999 रुपए प्रति महीने में नए पोस्टपेड प्लान उपलब्ध करवाएगा। 999 रुपए वाले इस प्लान में 5 कनेक्शंस मिलेंगे, इस तरह रेंटल प्रति कनेक्शन की कीमत घटकर सिर्फ 200 रुपए रह जाएगी।
नए प्लांस के साथ, वोडाफोन लाखों परिवारों के लिए बड़ी बचत तथा एक ही बिल पर पूरे परिवार के मोबाइल कनेक्शंस को मैनेज करने की सहूलियत की पेशकश कर रही है। ग्राहकों को खुश करने के कंपनी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, वोडाफोन ने सभी नए लॉन्च किए गए पोस्टपेड प्लांस पर विभिन्न लाभ और फ्री बेनिफिट्स उपलब्ध कराए हैं। इन फायदों में शामिल हैं-
- 200जीबी डाटा, जिसमें परिवार के हरेक सदस्य के लिए 50जीबी रोल-ओवर फैसिलिटी के साथ 30 जीबी डाटा और परिवार के प्राइमरी नंबर के लिए 200जीबी रोल-ओवर के साथ 80जीबी डाटा शामिल है।
- नई मूवीज, शोज, म्यूजिक और शॉपिंग पर फ्री एवं फास्ट डिलीवरी का आनंद उठाने के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक साल तक फ्री अमेज़न प्राइम एप।
- सभी मेंबर्स के लिए फ्री वोडाफोन प्ले, ताकि जी5, सोनी लिव, शेमारू, होई चोई,सन नेक्स्ट और ऑल्ट बालाजी से लाइव टीवी और प्रीमियम कंटेंट का आनंद उठाया जा सके।
- प्राइमरी मेंबर के लिए मैटेरियल एवं लिक्विड डैमेज के खिलाफ फ्री मोबाइल शील्ड – स्मार्टफोन प्रोटेक्शन की सुविधा।
नए पोस्टपेड प्लांस के बारे में अवनीश खोसला, ऑपरेशंस डायरेक्टर- मार्केटिंग, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, “हम लगातार ऐसे तरीकों को खोज रहे हैं ताकि प्रासंगिक प्रस्तावों के जरिए हमारे ग्राहकों के लिए कुछ नया प्रदान कर सकें। ग्राहक अब वोडाफोन रेड पर अनलिमिटेड कॉल्स, रोमिंग और डाटा के साथ विश्व स्तरीय मनोरंनजन, डिवाइस प्रोटेक्शन और बहुत कुछ का आनंद उठा सकते हैं। नए प्लांस के लॉन्च के साथ, पोस्टपेड होना सिर्फ सुविधाजनक एवं सरल नहीं है बल्कि पूरे परिवार के लिए बेहद किफायती भी है।”
Edited by:Hitesh