अब परफॉर्मेंस के आधार पर गूगल प्ले स्टोर एप्स को देगी रैंकिंग

  • अब परफॉर्मेंस के आधार पर गूगल प्ले स्टोर एप्स को देगी रैंकिंग
You Are HereGadgets
Sunday, August 6, 2017-10:05 PM

जालंधर- गूगल प्ले स्टोर पर रोजाना हजारों एप्लिकेशन जोड़े जाते हैं। जिसमें लोकप्रिय एप्प से मिलते-जुलते एप्प भी शामिल हैं, जो अक्सर क्रैश हो जाते हैं और स्मार्टफोन की बैटरियों की अनावश्यक खपत करते रहते हैं। 

इसी के तहत कंपनी यह घोषणा की है कि वह प्ले स्टोर से ब्लॉट को कम करने के प्रयास के तहत अपने सर्च और डिस्कवरी एल्गोरिदम में बदलाव करेगी और प्रदर्शन के आधार पर एप्लिकेशंस की रैंकिंग करेगी। 


एक रिपोर्ट मुताबिक यह कहा गया है कि, “बेहतर प्रदर्शन करने वाले एप्लिकेशनों को प्ले स्टोर में उच्च रैकिंग दी जाएगी और उन एप्लिकेशनों की रैंकिंग घटा दी जाएगी, जिसमें बग हो या प्रदर्शन संबंधी अन्य गड़बड़ियां हों।”


Latest News