अब Jio Phone यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे यह एप

  • अब Jio Phone यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे यह एप
You Are HereGadgets
Thursday, July 12, 2018-2:38 PM

जालंधर- हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन में गूगल एप्स को सपोर्ट करने की घोषणा की है। वहीं अब Jio Phone में एक नया अपडेट आया है और इस अपडेट की मदद से यूजर्स गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स को नए शहर की जगहों को ढूंढने में आसानी होगी। वे रास्ते, ट्रैफिक, मशहूर स्थानों का पता लगा सकते हैं।

 

PunjabKesari

एेसे करें डाउनलोड

नए सॉफ्टवेयर अपडेट की मदद से गूगल मैप्स अब जियो फोन पर उपलब्ध है। यूजर्स जियो फोन के सॉफ्टवेयर अपडेट को सेटिंग्स में जाकर- डिवाइस- सॉफ्टवेयर अपडेट और फिर इंस्टॉल कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद यूजर्स को जियो स्टोर एप खोलनी होगी और गूगल मैप्स को डाउनलोड करना होगा।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि जून के महीने में गूगल ने कुल 151 करोड़ रुपए KaiOS में इंवेस्ट किए थे जिससे सूट एप्स को फीचर फोन में डाला जा सके। वहीं रिलायंस जियो ने इसी महीने भारत में जिओफोन का नया वर्जन जिओफोन 2 लांच किया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूट्यूब, व्हाट्सएप और फेसबुक की सुविधा भी मिलेगी।


Edited by:Jeevan

Latest News