अब भारत में भी शुरू हुई UberEATS की यह सर्विस

  • अब भारत में भी शुरू हुई UberEATS की यह सर्विस
You Are HereGadgets
Saturday, August 26, 2017-6:11 PM

जालंधर- भारत में अब अमरीकी एप्प बेस्ड कैब कंपनी UberEATS लोगों के घर तक फूड डिलिवर करेगी। जानकारी के अनुसार उबर ने भारत में अपनी फूड डिलिवरी सर्विस UberEATS लांच कर दी है। इसके लिए कंपनी ने 200 रेस्तरां के साथ साझेदारी की है। कंपनी के मालिक भाविक राठौड़ ने बताया कि हमें ख़ुशी है कि बेंगलुरु में UberEATS चार महीने के बाद शुरू हो जाएगी। इस एप्प को आप iOS और Android दोनो में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

उन्होने ने कहा कि UberEATS एप्प में इस नयी सर्विस के साथ बेंगलुरु के लोग हर तरह का व्यंजन आर्डर कर सकते हैं। वहीं UberEATS चाहता है शहर के सबसे अच्छे रेस्ट्रान्ट से जुड़ कर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के सबको अच्छे से अच्छा खाना पहुंचाया जाए। हमे ख़ुशी है कि यह सर्विस कोरामालागला, एचएसआर और बीटीएम में शुरू हो गयी है और जल्दी ही हम इसे पूरे बेंगलुरू में फ़ैलाने की कोशिश करेंगे। 


इसके साथ कंपनी ने Uber for Business service भी जल्द ही लाने जा रही है जिसमें देर रात काम से घर जाना, ऑफिस ट्रांसपोर्टेशन अादि शामिल है।


Latest News