Facebook व Instagram डाउन होने के कारण यूजर्स हुए परेशान

  • Facebook व Instagram डाउन होने के कारण यूजर्स हुए परेशान
You Are HereGadgets
Saturday, August 26, 2017-9:43 PM

जालंधर- लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक अज्ञात कारणों के चलते दुनियाभर में बंद हो गई है। इस दौरान फेसबुक के साथ ही फोटो नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम भी डाउन रही। बताया जा रहा है कि सर्वर में आई दिक्कतों के कारण एेसा हुआ है। फेसबुक बंद होने से दुनियाभर में फेसबुक अकाउंट होल्डर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कहीं कहीं अफवाहों का दौर भी चल रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि फेसबुक को हैक किया गया है। 

 

इसके अलावा यूजर्स की शिकायत है कि फेसबुक पर इस समय किसी भी पोस्ट को लाइक या उस पर कॉमेंट भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि फेसबुक ने अभी तक इस पर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है लेकिन पोस्ट नहीं जा पाने पर यह मेसेज आ रहा है कि मेंटेनेंस के कारण फेसबुक पर यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन कुछ ही मिनट में यह दोबारा उपलब्ध होगी। 


Latest News