एक बार फिर TVS NTorq ने Honda Grazia को पछाड़ा, जानें कौन रहा टॉप पर

  • एक बार फिर TVS NTorq ने Honda Grazia को पछाड़ा, जानें कौन रहा टॉप पर
You Are HereGadgets
Friday, August 24, 2018-4:15 PM

नई दिल्लीः भारत में स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस बात को पुष्ट करते हैं स्कूटरों की बिक्री के आंकड़े। नए नए मॉडल आने से न केवल ग्राहकों के पास ऑप्शन आ गए हैं बल्कि बिक्री के मामले में काफी अच्छे नतीजे सामने आए हैं।

जुलाई में कुल 598,976 स्कूटर बिके जो कि दुपहिया वाहन बाजार का 32.96 फीसदी है। इतना ही नहीं, बात अगर अप्रैल से जुलाई 2018 की करें तो इस तिमाही में कुल 2,417,211 स्कूटर बिके। यह दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री (7,494,420) का 32.25 फीसदी है। 

जुलाई 2018 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 125सीसी स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी ऐक्सेस को टीवीएस एनटॉर्क और होंडा ग्रासिया से कड़ा मुकाबला मिला। इसमें TVS NTorq ने एक बार फिर से Honda Grazia को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया। TVS NTorq की जुलाई में कुल 18,278 यूनिट बिकीं तो वहीं Honda Grazia की 17,147 यूनिट्स। 

टीवीएस NTorq ने इससे पहले मई 2018 में भी होंडा ग्रासिया स्कूटर को पछाड़ा था लेकिन जून में ग्रासिया ने फिर से वापसी कर ली थी। 125सीसी स्कूटर सेगमेंट का लीडर, Suzuki Access 125 लगातार अपने सेगमेंट में टॉप पर है। इसकी जुलाई में कुल 36,596 यूनिट्स बिकीं। यह सुजुकी का दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। इस वित्त वर्ष में कंपनी ने इसकी कुल 700,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है। वहीं टीवीएस ने एनटॉर्क की कुल 200,000 यूनिट बेचने का टार्गेट सेट किया है। 

वहीं दूसरी तरफ Honda Grazia के टार्गेट का तो पता नहीं है लेकिन लॉन्च के महज पांच महीनों के भीतर ही इसकी 100,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इंडस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से जुलाई के बीच होंडा ग्रासिया की 77,000 यूनिट बिकीं। 

टू-वीलर सेगमेंट में ओवरआॅल होंडा का पॉप्युलर ऐक्टिवा स्कूटर ही भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला वाहन बना हुआ है। जुलाई में इसकी कुल 286,380 यूनिट्स बिकीं। भारत में बिकने वाले टॉप-10 स्कूटरों के बारे में डीटेल से जानने के लिए बने रहें एनबीटी आॅटो के साथ। 
 


Edited by:jyoti choudhary

Latest News