ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Oppo ने लॉन्च किया R17 Pro, जानें कीमत

  • ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Oppo ने लॉन्च किया R17 Pro, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Friday, August 24, 2018-3:21 PM

नई दिल्लीः चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन R17 Pro लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप स्क्रीन और ट्रिपल कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1,850+1,850 mAh की दो बैटरियां भी दी गई हैं। चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत 4,299 युवान तय की गई है, जो भारतीय रुपए में करीब 43,700 रुपए पड़ती है। 

PunjabKesari

इसमें है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर में f/1.5-f/2.4 रेंज के अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगाया गया है। जबकि, सेकेंडरी सेंसर f/2.6 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन का तीसरा सेंसर TOF 3D स्टीरियो कैमरा है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो 1080x2340 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करेगा। इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 91.5 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है।

PunjabKesari

नहीं बढ़ाई जा सकती है इसकी स्टोरेज
इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट लगाया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट में आएगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज नहीं बढ़ाई जा सकती। यह स्मार्टफोन 50W सुपर VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से केवल 10 मिनट में इस स्मार्टफोन को 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री अक्टूबर में शुरू की जाएगी। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesari
 


Edited by:jyoti choudhary

Latest News