OnePlus 6 के लिए जल्द जारी होगा नया अपडेट, सेल्फी कैमरा में आएगा बेहतरीन पोट्रेट मोड

  • OnePlus 6 के लिए जल्द जारी होगा नया अपडेट, सेल्फी कैमरा में आएगा बेहतरीन पोट्रेट मोड
You Are HereGadgets
Monday, June 11, 2018-3:09 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 के लिए एक नया अपडेट जारी करने वाली है। इस नए अपडेट के जरिए वनप्लस 6 के सेल्फी कैमरा के साथ पोट्रेट मोड जोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन ओएस 5.1.6 अपडेट में ये फीचर दिया जाएगा जो भारत में आने वाले दो-तीन दिनों में रोलआउट होना शुरु हो जाएगा। 

 

PunjabKesari

 

कीमत

- इसके 6GB RAM + 64GB ROM वेरिएंट की कीमत 529 डॉलर (लगभग 35 हजार 800 रुपए) रखी गई है। 

- वनप्लस 6 का 8GB RAM + 128GB ROM वेरिएट 579 डॉलर (लगभग 39 हजार 200 रुपए) में मिलेगा। 

- वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB ROM वेरिएंट को 629 डॉलर (लगभग 42 हजार 500 रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा। 

 

वनप्लस 6 के स्पैसिफिकेशन्सः

बेहतरीन बड़ी डिस्प्ले 

वनप्लस 6 में 6.28 इंच साइज की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसे कम्पनी ने 19:9 फुल ऑप्टिक स्क्रीन बताया है जो स्मार्टफोन पर वीडियो सॉन्ग्स व मूवी देखने में काफी मदद करेगी। 

 

पावरफुल प्रोसैसर 

इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है जो 2.8GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसैसर ज्यादा मौमोरी वाली एप्स को आसानी से प्ले करने में मदद करेगा। वहीं गेम्स आदि को खेलने के लिए इसमें अलग से अड्रीनो 630 ग्राफिकल प्रोसैसर भी दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

लेटैस्ट डिजाइन 

पहली बार इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने ऑल ग्लास डिजाइन से तैयार किया है और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गई है जो स्मार्टफोन को गिरने पर टूटने से बचाएगी। कम्पनी ने इसे पूरी तरह से वाटर रजिस्टैंट बताया है।

 

सेक्योरिटी फीचर्स 

सेक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन में लेटैस्ट फेस अनलॉक दिया गया है जो महज 0.4 सैकेंड में चेहरे को स्कैन कर फोन को अनलॉक करने में मदद करेगा। वहीं इसमें लेटैस्ट तकनीक पर आधारित फिंगरप्रिंट सैंसर भी लगा है जो 0.2 सैकेंड में लॉक ओपन करने में मदद करता है।

 

पावरफुल बैटरी 

वनप्लस 6 में 3300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है यानी इसे (5V 4A) चार्जर से आधे घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

 

ऑपरेटिंग सिस्टम 

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरिओ पर आधारित ऑक्सीजन OS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल्ड है। कम्पनी ने दावा किया है कि इसमें कई नए थीम्स व ऑप्शन्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। 


Latest News