पुराने वनप्लस फोन के केबल से भी Oneplus 6T McLaren Edition में होगी वार्प चार्जिंग

  • पुराने वनप्लस फोन के केबल से भी Oneplus 6T McLaren Edition में होगी वार्प चार्जिंग
You Are HereGadgets
Monday, December 17, 2018-1:26 PM

गैजेट डेस्क- हाल ही में चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में OnePlus 6T का McLaren Edition लांच किया है। कंपनी ने इस फोन में Warp चार्जिंग नामक एक खास फीचर दिया है जिसकी मदद से फोन की बैटरी को मात्र 20 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि यूजर्स अपने वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन की बैटरी को अपने पुराने वनप्लस स्मार्टफोन के केबल से भी चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि भारत से पहले वनप्लस 6टी का यह नया एडिशन कई देशों में लांच हो चुका है।

PunjabKesari
इसके साथ ही इस फोन के साथ आने वाले अडॉप्टर से डैश चार्जिंग सपॉर्ट करने वाले किसी भी डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। हालांकि  नॉर्मल वनप्लस 6टी वार्प चार्जिंग को सपॉर्ट नहीं करता है। वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन में इस चार्जिंग के लिए बैटरी के सेफ्टी मेकनिजम में काफी बदलाव किया गया है। 

PunjabKesariOnePlus 6T McLaren Edition 

OnePlus 6T McLaren Edition में 6.41 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन का रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस 6टी के McLaren Edition में 10 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट सटोरेज दी गई है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX519 सेंसर और 20 मेगापिक्सल सोनी IMX376K सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन के 10 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 50,999 रूपए है। 

PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News