Friday, October 11, 2019-11:03 AM
गैजेट डेस्क : OnePlus ने अपने स्मार्टफोन की सातवीं सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro को लंदन में लॉन्च किया गया है। यूरोप और एशिया के ग्राहकों के लिए 12 अक्टूबर से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की जाएगी। इस फोन का डिजाइन वनप्लस 7 की तरह ही है। इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। वनप्लस 7 टी प्रो हेज ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
OnePlus 7T Pro के फीचर्स
कंपनी ने एक और वैरिएंट Mclaren Edition को लॉन्च किया है। वनप्लस 7 टी प्रो की कीमत 53,999 रुपये रखी गई है तो वहीँ मैक्लारेन एडिशन की कीमत 58,999 रुपये है। कस्टमर्स इसे OnePlus के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और अमेजन ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन समरी
-
डिस्प्ले : 6.67-इंच
-
रैम : 4 GB (Standard वेरिएंट) / 12GB (Mclaren एडिशन)
-
स्टोरेज : 256GB
-
प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 855 प्लस
-
कैमरा : 48 MP + 16 MP + 8 MP
-
बैटरी: 4085 mAh
Edited by:Harsh Pandey