Wednesday, July 8, 2020-11:27 AM
गैजेट डैस्क: कुछ दिन पहले वनप्लस ने अपनी U और Y सीरीज़ के तहत नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। भारत में इस समय बायकॉट चाइनीज़ प्रोडक्ट्स कैम्पेन चलाया जा रहा है, लेकिन लगता है कि कुछ लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है। ये वही लोग हैं जिन्होंने सेल लगते ही वनप्लस के स्मार्ट टीवी को खरीदा है। वनप्लस इंडिया ने ट्वीट के जरिए दावा किया है कि फ्लैश सेल में OnePlus टेलिविजन 1 मिनट में ही सारे बिक गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस सेल में वनप्लस ने 55 इंच 4K मॉडल, 43 इंच का फुल HD मॉडल और 32 इंच का HD मॉडल उपलब्ध किया था। कंपनी ने दावा किया था कि वनप्लस की U सीरीज़ में आए 55 इंच वाले फ्लैगशिप मॉडल में सुपर स्ट्रीमलाइन्ड मेटल चेसिस और एल्युमीनियम एलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्ट टीवी कॉर्बन फाइबर टेक्स्चर्ड मैटीरियल की लेयर से कवर्ड हैं। इसके अलावा, पोर्ट्स को प्रोटेक्ट और हाइड करने के लिए रिमूवबल कवर दिया गया है। इन दावों से कंपनी बायकॉट चाइनीज़ प्रोडक्ट्स कैम्पेन के चलते भी अपने प्रोडक्ट्स भारत में बेचने में सफल रही है।
Edited by:Hitesh