Wednesday, July 8, 2020-12:31 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने सबसे खास गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसे 5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा और इस कार्यक्रम की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग शाम 7.30 बजे से की जाएगी। लोग इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में गैलेक्सी नोट 20 के साथ गैलेक्सी वॉच 3 को भी पेश किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 के भी लॉन्च होने की उम्मीद
पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी गैलेक्सी फोल्ड 2 को इस अगामी इवेंट में पेश कर सकती है। इस बात की जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है।
Edited by:Hitesh