OnePlus 5 स्मार्टफोन को नए अपडेट के साथ मिले और दो नए फीचर

  • OnePlus 5 स्मार्टफोन को नए अपडेट के साथ मिले और दो नए फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, August 6, 2017-11:26 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनपल्स ने हाल ही में अभी अपने OnePlus 5 के लिए OxygenOS 4.5.7 अपडेट पिछले हफ्ते जारी किया था। वहीं, अब कंपनी ने OnePlus 5 के लिए OxygenOS 4.5.8 अपडेट को भी जारी कर दिया है, जिसका आकार 50 एमबी का है। 

इस अपडेट के ​बाद डिवाइस में दो नए फंक्शन शामिल हो जाएंगे।  OnePlus 5 के जारी किए गए नए अपडेट में वनप्लस स्लेट फॉन्ट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस अपडेट में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) सपोर्ट ​भी दिया गया है। वहीं इस नए अपडेट में सुधार का एक बंच भी दिया गया है। जिसमें मुख्य फोकस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ पर है। 

बता दें कि इसे अपडेट के ​बाद डिवाइस में वाईफाई कनेक्टिविटी भी पहले की तुलना में बेहतर हो जाएगी और स्टैंडबाय टाइम का बैटरी लेवल इंहांसमेंट्स भी बेहतर होगा। मूल रूप से OxygenOS 4.5.8 बैटरी डिलीवर समस्या का भी समाधान करता है। इसके अलावा यह अपडेट उन स्पीकर्स में कभी-कभार ध्वनि लीक की समस्या को भी ठीक करता है, जब उपयोगकर्ता द्वारा डिवाइस पर इयरफोन कनेक्ट किए जाने पर सामने आती है। 


Latest News