एंड्रायड नॉगट OS से लैस है ये 4 स्मार्टफोन, कीमत 4,000 रुपए से शुरू

  • एंड्रायड नॉगट OS से लैस है ये 4 स्मार्टफोन, कीमत 4,000 रुपए से शुरू
You Are HereGadgets
Sunday, August 6, 2017-12:49 PM

जालंधरः अगर आप 6,000 रूपए से कम कीमत और एंड्रायड नॉगट OS से लैस स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। क्योंकि आज हम उन उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए है जिनकी कीमत 6 हजार रुपए तक है और इन्हें एंड्रायड नॉगट OS से लैस किया गया है। सबसे पहले यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ महंगे और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ही आता था लेकिन अब इसे बजट स्मार्टफोन्स में भी देखा जा रहा है। आइए जानें उन स्मार्टफोन्स के बारें में...

मोटोरोला मोटो C प्लस 

इस स्मार्टफोन की कीमत 5,850 रुपए है. इसमें 5 इंच की डिस्प्ले। इसमें 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इंटेक्स एक्वा A4

इस स्मार्टफोन की कीमत 3,949 रुपए है. इसमें 4 इंच की डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480 x 800 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एससी9832 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावरद देने के लिए इसमें 1750 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

कार्बन K9 कवच 4G

इस स्मार्टफोन की कीमत 5,290 रुपए है. इसमें 5 इंच की डिस्प्ले। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावरद देने के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

इंटेक्स एक्वा जेनिथ

इस स्मार्टफोन की कीमत 4,444 रुपए है. इसमें 5 इंच की डिस्प्ले। फोन में 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावरद देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News