Oppo A9 2020, Oppo A5 2020 स्मार्टफोन्स भारत में हुए लॉन्च , क्वाड रियर कैमरों से है लैस

  • Oppo A9 2020, Oppo A5 2020 स्मार्टफोन्स भारत में हुए लॉन्च , क्वाड रियर कैमरों से है लैस
You Are HereGadgets
Wednesday, September 11, 2019-4:11 PM

गैजेट डेस्क : Oppo ने A9 2020,  A5 2020 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने बुधवार को नए फोन का लॉन्च किया और खुलासा किया कि ओप्पो ए 9 2020 और ए 5 2020 इस महीने के अंत में अमेज़न ऑनलाइन स्टोर और रेटियल स्टोर्स के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ओप्पो ए 9 2020 और ओप्पो ए 5 2020 दोनों कई प्रमुख फीचर्स को साझा करते हैं  जिसमें एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC शामिल हैं।

Oppo A9 2020 बेस 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत रु16,990 रुपये से शुरू होगी।  वही फोन के 8GB रैम वैरिएंट को रु 19,990 में खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि उसने ए 9 2020 के लिए दो रंगों को जारी करने की योजना बनाई है - मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल।

 

Image result for Oppo A9 2020, Oppo A5 2020

 

दूसरी ओर ओप्पो ए 5 2020 की 3GB रैम वैरिएंट के लिए कीमत रु 12,490 तय की गई है। और 4GB रैम वैरिएंट के लिए रु 13,990 कीमत तय की गई है। ओप्पो A5 2020 को भी दो रंगों में बेचा जाएगा- डैज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक। विशेष रूप से दोनों फोनों के लिए अलग-अलग रैम वेरिएंट अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किये गये हैं। 

 

ओप्पो के मुताबिक, ए 9 2020 16 सितंबर से अमेजन ऑनलाइन स्टोर और 19 सितंबर से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। ओप्पो ए 5 2020 अमेजन ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन मोड पर 21 सितंबर से बिक्री हेतु उपलब्ध होगा। 


Oppo A9 2020 & Oppo A5 2020 के स्पेसिफिकेशन्स 

 

Image result for Oppo A9 2020, Oppo A5 2020


ओप्पो ए 9 2020 और ओप्पो ए 5 2020 नैनो-सिम कार्ड स्लॉट के साथ डुअल-सिम कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और एंड्रॉइड 9 पाई पर चलते हैं। दोनों फ़ोन्स में एक 6.5-इंच का डिस्प्ले है जिसमें एक वाटर-स्टाइल नॉच और गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन शामिल है।  ओप्पो के दोनों नए फ़ोन्स ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 SoC द्वारा संचालित हैं, जिन्हें 5,000mAh की बैटरी के साथ लैस किया गया है। 

 

A9 2020 और A5 2020 में  एक क्वाड कैमरा सेटअप है। Oppo A9 2020 में 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जबकि A5 2020 में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। दोनों फोन में अन्य तीन रियर कैमरों में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर और पोर्ट्रेट्स के लिए 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

 

A9 2020 पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और A5 2020 पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा, आपको 8GB तक रैम वैरिएंट और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (256GB तक एक्सपैंडेबल) मिलेगा। ओप्पो ए 9 2020 , ओप्पो ए 5 2020 4 जीबी रैम, 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (256 जीबी तक) से लैस है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News