लॉन्च हुआ Oppo Band, कंपनी ने किया 14 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा

  • लॉन्च हुआ Oppo Band, कंपनी ने किया 14 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा
You Are HereGadgets
Sunday, June 7, 2020-5:12 PM

गैजेट डैस्क: ओप्पो ने आखिरकार अपने नए Oppo Band को तीन वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतार दिया है। कंपनी की ओर से स्टैंडर्ड ओप्पो बैंड, ओप्पो बैंड फैशन एडिशन और ओप्पो बैंड EVA एडिशन लॉन्च किए गए हैं।

  • ओप्पो बैंड की कीमत 199 युआन (करीब 2,100 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा।
  • ओप्पो बैंड फैशन एडिशन की कीमत 249 युआन (करीब 2,600 रुपये) है और इसे ब्लैक या गोल्ड ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
  • वहीं, ओप्पो बैंड EVA एडिशन की कीमत 299 युआन (करीब 3,100 रुपये) रखी गई है।
  • सबसे पहले स्टैंडर्ड बैंड बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है बाकी दोनों वेरिएंट्स के लिए प्री ऑर्डर शुरू किए गए हैं।

Oppo Band के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

1.1 इंच AMOLED टचस्क्रीन

12 मोड्स

आउटडोर रन, आउटडोर साइकलिंग, आउटडोर वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, इनडोर रनिंग, फैट लॉस रनिंग, फ्री ट्रेनिंग, बैडमिंटन, स्विमिंग, रोइंग मशीन एलिप्टिकल मशीन और वेट ट्रेनिंग

बैटरी बैकअप

14 दिनों का दावा

डिवाइस सपोर्टिड

एंड्रॉयड और iOS

सैंसर्स

SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर

खास फीचर

5ATM वॉर रेजिस्टेंट

 


Edited by:Hitesh

Latest News