Tuesday, March 5, 2019-10:42 AM
गैजेट डैस्क : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो आज भारत में अपने 48MP रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन F11 Pro को लॉन्च करने वाली है। इसे मुंबई में आयोजित इवेंट के दौरान शाम को 6:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। इस फोन में बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई होगी। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया होगा वहीं सैल्फी के लिए AI पावर्ड 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सैल्फी केमरा इसमें मिलेगा। इसके अलावा फोन VOOC 3.0 फ्लैश चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आएगा जो फोन को सिर्फ 20 मिनट में चार्ज कर देगा। स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपए होने की उम्मीद जताई जा रही है। लॉन्च होने के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू होने की जानकारी है।
Edited by:Hitesh