भारत में लांच हुअा Oppo F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन

  • भारत में लांच हुअा Oppo F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-9:34 AM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी ओप्पो एफ3 की तरह यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिलेगा । ओप्पो एफ 3 का रोज़ गोल्ड और लिमिटेड ब्लैक एडिशन लॉन्च करने के बाद इस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने एक और लिमिटेड एडिशन फोन लांच किया है। OPPO F3 Deepika Limited Edition की कीमत 19,990 रुपए है और इसे 21 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। ओप्पो एफ3 की तरह यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिलेगा।ओप्पो एफ3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन हैंडसेट सिर्फ रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। ओप्पो3 के पिछले हिस्से पर दीपिका पादुकोण का हस्ताक्षर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने "डी और पी" लिखा हुआ एक खासल लोगो तैयार कराया है। जिसका अर्थ आप समझ ही गए होंगे। यह लोगो पॉलिश्ड मेटल से बना है। इस स्मार्टफोन में आपको ओप्पो एफ3 की बाकी सारी खासियतें मिलेंगी।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) इन-सेल आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी है 401 पिक्सल प्रति इंच। स्क्रीन 2.5डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए मालीटी86-एमपी2 इंटिग्रेटेड है। और मल्टी टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। ओप्पो का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस 3.0 पर चलेगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वहीं, रियर पैनल पर मौज़ूद है 13 मेगापिक्सल का सेंसर जो डुअल पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 से लैस है।कनेक्टिविटी फ़ीचर में डुअल नैनो सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 


Latest News