आपके खर्राटों को भी मॉनिटर करेगी ओप्पो की नई स्मार्टवॉच

  • आपके खर्राटों को भी मॉनिटर करेगी ओप्पो की नई स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Saturday, February 5, 2022-11:36 AM

गैजेट डेस्क: ओप्पो ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच oppo watch free को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह वॉच 14 दिनों का बैटरी बैकअप देगी। इसके साथ फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी दी गई है। Oppo Watch Free की कीमत 5,999 रुपये है और इसे ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। हालांकि इसकी बिक्री कब होगी फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है।

Oppo Watch Free फीचर्स और स्पेसिपिकेशन्स 

  • ओप्पो की इस नई स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • इसमें Bluetooth v5.0 की सपोर्ट मिलती है और यह एंड्रॉयड और iOS दोनों ऑपरटिंग सिस्टम के साथ काम करती है।
  • Oppo Watch Free में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन यानी SpO2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इस स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के तहत स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा स्नोरिंग मॉनिटर भी दिया गया है। यानी आपको ये भी पता चलेगा कि आप सोने के दौरान कितना खर्राटे मारते हैं।
  • Oppo Watch Free वॉटर प्रूफ है और इस स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये 14 दिनों का बैटरी बैकअप देगा।

Edited by:Hitesh

Latest News