Wednesday, December 22, 2021-11:46 AM
गैजेट डेस्क: जापान की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई रग्ड टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाली इस टैबलेट में इनबिल्ट बारकोड रीडर भी मिलता। पैनासोनिक टफबुक एस1 की कीमत 98,000 रुपये रखी गई है। भारत में इसकी बिक्री पैनासोनिक डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए ही होगी।
Panasonic Toughbook S1 के फीचर्स
- पैनासोनिक टफबुक एस1 में 7 इंच की WXGA एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 800x1200 पिक्सल्स का है।
- कंपनी ने दावा किया है कि अगर यूजर आउटडोर में भी इस डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगा तो उसे कोई समस्या नहीं होगी।
- इसे ग्लव्स और पैसिव पेन के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कंपनी ने बताया है कि यह गिरने पर भी खराब नहीं होगी। 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
- इसे आप किसी भी तापमान में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टैबलेट -20 से 50 डिग्री सेल्सियम के तापमान को आराम से झेल सकती है।
- प्रोसैसर की बात की जाए तो इसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रीनों 512 GPU, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है।
- इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi है जिसके साथ 802.11 a/b/g/n/ac/d/h/i/r/k/v/w की सपोर्ट मिलेगी।
- इसमें ब्लूटूथ v5.1, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट, कार्ड स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।
- इसे वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP6x, IPx5 और IPx7 की रेटिंग मिली हुई है।
Edited by:Hitesh