Panasonic ने भारत में लॉन्च की 4K UHD TV's की नई रेंज

  • Panasonic ने भारत में लॉन्च की 4K UHD TV's की नई रेंज
You Are HereGadgets
Sunday, July 21, 2019-10:14 AM

गैजेट डैस्क : जापान की इलैक्ट्रानिक्स कम्पनी Panasonic ने 4K UHD TV's की नई रेंज को भारत में पेश कर दिया है। इनमें से 75 इंच के 4K TV की शुरूआती कीमत 50,400 रुपए रखी गई है वहीं टॉप मॉडल 4K TV की कीमत 2,76,900 रुपए तक जाती है। आइए जानते हैं क्या खास है इन टीवीज़ में...

  • जैपनीज़ डिजाइन के तहत बनाए गए इन 4K एलईडी टीवीज़ में सुपर ब्राइट IPS पैनल लगाया गया है। साउंड आउटपुट के लिए इनमें 10+10 वॉट के स्पीकर लगे हैं जो डॉल्बी ऐटमॉस साउंड आउटपुट को सपोर्ट करते हैं। बेहतरीन इमेज कवालिटी के लिए इनमें HCX2 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। 

PunjabKesari

वायस कमांड की मिली सपोर्ट

इन टीवीज़ में वायस कमांड की सपोर्ट को भी शामिस किया गया है। यूजर इन्हें ऐमजॉन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ भी कनैक्ट कर सकते हैं। वहीं ब्लूटुथ के जरिए इन्हें वायरलैस ऑडियो स्पीकर के साथ भी जोड़ा जा सकता है।  


Edited by:Hitesh

Latest News