Paytm जल्द शुरु करेगी FasTag सर्विस, जानें यूजर्स को इससे क्या होगा फायदा

  • Paytm जल्द शुरु करेगी FasTag सर्विस, जानें यूजर्स को इससे क्या होगा फायदा
You Are HereGadgets
Monday, December 4, 2017-4:02 PM

जालंधरः डिजिटल पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने रविवार को पूरे देश के राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक टोल शुल्क के कलेक्शन को सक्षम करने के लिए पेटीएम फास्टैग प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि Paytm ने पूरे देश के सभी राजमार्गों पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए पेटीएम फास्टैग सर्विस को शुरू किया है।

 

क्या है पेटीएम फास्टैग

पेटीएम फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइ‍डेंटिफिकेशन तकनीक (आरएफआईडी) पर आधारित एक टैग है। इसे कई  बार यूज किया जा सकता है। दरअसल फास्टैग एक डिवाइसनुमान सेंसर होता है, जिसे आपको अपनी कार के विंडस्क्रीन पर लगाना होता है। अगर आपकी कार पर यह टैग लगा होगा, तो आप टोल प्लाजा पर बिना रुके गुजर सकेंगे। यह टैग टोल प्लाजा पर लगे सेंसर से कनेक्ट होता है और अपने आप ही आपका टोल भर देता है। इन सबके अलावा आपको बता दें कि पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5% का कैशबैक मिलेगा। 
 


Latest News