भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई सस्ते मेड इन इंडिया ईयरबड्स

  • भारतीय कंपनी आपके लिए लेकर आई सस्ते मेड इन इंडिया ईयरबड्स
You Are HereGadgets
Saturday, September 26, 2020-2:59 PM

गैजेट डैस्क: ऑडियो एसेसरीज़ बाजार में अपनी पकड़ तेजी से मजबूत कर रही घरेलू कंपनी pTron ने अपने पहले मेड इन इंडिया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें Bassbuds Plus नाम से लाया गया है जिनकी कीमत 999 रुपये है। इन्हें सबसे पहले कंपनी ने अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है।

pTron Bassbuds Plus ईयरबड्स के फीचर्स

  1. pTron Bassbuds Plus में कॉपर से तैयार किया गया 8mm का ड्राइवर दिया गया है जोकी बेहतरीन साउंड आउटपुट देगा ऐसा कंपनी का दावा है।
  2. ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी पर काम करने वाले ये ईयरबड्स, डिवाइस से कनैक्ट होने के बाद 10 मीटर की रेंज में काम करते हैं।
  3. पीट्रोन बासबड्स प्लस के प्रत्येक बड्स में 50mAh की बैटरी लगी है, जबकि चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा कंपनी ने किया है।
  4. इसमें स्मार्ट टच की भी सपोर्ट मिलती है जिसके जरिए आप फोन कॉल रिसीव कर सकते हैं।
  5. कॉलिंग के लिए इन बड्स में इनबिल्ट माइक्रोफोन लगा है, वहीं बैटरी लेवल के लिए चार्जिंग केस में एक स्मार्ट डिस्प्ले भी मौजूद है। 
  6. Bassbuds Plus में गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी की सपोर्ट दी गई है।
  7. इन्हें IPX4 की रेटिंग भी मिली हुई है यानी यह स्वेट प्रूफ भी हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News