PUBG में शामिल होने जा रहा नया मैप, जानें इसमें क्या होगा खास

  • PUBG में शामिल होने जा रहा नया मैप, जानें इसमें क्या होगा खास
You Are HereGadgets
Friday, November 30, 2018-4:04 PM

गैजेट डेस्क- प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) गेम दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। अपने यूजर्स को और बेहतर गेमिंग का अनुभव देने के लिए कंपनी PUBG में नया मैप जोड़ने वाली है। वहीं रिलीज से पहले इंटरेट पर लीक्ड मैप सामने अाया है। जानकारी के मुताबिक इस नए मैप को Vikendi कहा जाएगा और इसमें बर्फबारी दिखाई जाएगी। फिलहाल PUBG मोबाइल क्लासिक में चार मैप मिलते हैं और इसमें Erangel, Miranmar और Sanhok शामिल हैं।

PunjabKesariनया मैप

नया मैप Vikendi यह विंटर आधारित मैप है और ट्वीटर पर लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मैप सर्वर पर अपलोड कर दिया गया है और जल्द ही इसे लाइव किया जा सकता है। इस मैप में एक बड़ा कॉस्मोड्रोम और रॉकेट है और यहां कमांड सेंटर, सैटेलाइट्स और टावर भी दिख रहे हैं।

PunjabKesariअापको बता दें कि ये गेम कंप्यूटर और मोबाइल के बाद अब PS4 पर आ रहा है। वहीं सोनी ने इसके लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी है और 7 दिसंबर को कंपनी PS4 के लिए इसे रिलीज कर देगी।


Edited by:Jeevan

Latest News