Sunday, July 1, 2018-2:15 PM
जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी चोरी करने का आरोप लग चुका है। जिसके बाद यूजर्स को अपने डाटा सुरक्षित रखने की चिंता सत्ता रही है। वहीं अब एक बार फिर फेसबुक के जरिए डाटा चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक फेसबुक क्विज के एक डेवलपर ने करीब 120 करोड़ यूजर्स का प्राइवेट डाटा के साथ समझौता किया है। जिससे यूजर्स का डाटा चोरी हो रहा है। बताया जा रहा है कि पर्सनैलिटी क्विज एप्प 2016 से एकत्रित डाटा को ऑनलाइन दिखा रही है। वहीं साइबर एक्सपर्ट्स ने सोशल मीडिया यूजर्स से ऐसी क्विज एप्प से दूर रहने की सलाह दी है।
सामने अाई यह जानकारी
इस नेमटेस्ट के पीछे जर्मन एप्प मेकर सोशल स्वीटहर्ट्स नाम की कंपनी है। इस कंपनी ने व्हिच डिजनी प्रिंसेस आर यू? जैसे लोकप्रिय सोशल क्विज तैयार किए हैं। सोशल क्विज को कंपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर डिलीवर कर रही है।
क्या है QUIZZ एप्प
बता दें कि अापने अक्सर फेसबुक पर किसी न किसी QUIZZ को खेला होगा या फिर उसे अपनी वॉल पर शेयर किया होगा। जिसमें पिछले जन्म में आप क्या थे? आप अगर राजनेता होते तो कैसे दिखते? आपका सच्चा दोस्ता कौन है? अगले जन्म में आप कहां पैदा होंगे? एेसे प्रश्नों को पूछा जाता है। ऐसी क्विज एप के जरिए आपका पर्सनल डाटा चोरी होने का खतरा रहता है।
इससे पहले भी अा चुका डाटा लीक का मामला
QUIZZ के जरिए डाटा लीक होने की खबर अाने से पहले भी फेसबुक कई डाटा स्कैंडल में फंस चुका है। जिसमें ब्रिटेन की कैब्रिज एनालिटिका पर आठ करोड़ 70 लाख फेसबुक यूजर्स डाटा हार्वेस्ट करने का आरोप लगा था। एेसे में देखना होगा कि कंपनी इसके बारे में अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है।