Rapido ने भारत के 100 शहरों में शुरू की अपनी सर्विस, बुकिंग से पहले जान लें नए नियम

  • Rapido ने भारत के 100 शहरों में शुरू की अपनी सर्विस, बुकिंग से पहले जान लें नए नियम
You Are HereGadgets
Wednesday, June 10, 2020-6:00 PM

ऑटो डैस्क: Rapido ने देश के 100 शहरों में फिर से अपनी सर्विस को शुरू कर दिया है। कंपनी ने ग्रीन व ओरेंज जोन में सेवाएं शुरू की हैं। हालांकि सरकार द्वारा जारी किए गए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। इस दौरान मास्क पहनना, समय के अंतराल में वाहन को सेनिटाईज करना तथा पैसेंजर के लिए अलग से हेलमेट लेकर चलना आदि शामिल हैं।

इसके अलावा ड्यूटी के दौरान आरोग्य सेतु एप्प का भी इस्तेमाल करने को कहा गया है। रैपिडो ने बताया कि काम शुरू करना बहुत ही जरुरी हो गया था क्योकि इससे 3 लाख कैप्टेन (बाइक चालक) जुड़े हुए है और उनकी कमाई का मात्र यही एक जरिया है। रैपिडो का कहना है कि बसों या अन्य परिवहन माध्यम के मुकाबले यह बाइक टैक्सी सर्विस का विकल्प बेहतर है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा।


Edited by:Hitesh

Latest News