Xiaomi के इस फोन को मिल रहा एंड्रॉयड 10 अपडेट, जानें डिटेल

  • Xiaomi के इस फोन को मिल रहा एंड्रॉयड 10 अपडेट, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Thursday, June 11, 2020-7:59 AM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था। इस फोन को अब स्टेबल एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि सबसे पहले यह अपडेट चीनी यूजर्स को लिए रोल आउट किया जा रहा है। MIUI V11.0.1.0.QF अपडेट का साइज 2.1GB है। इस अपडेट में कंपनी मई का सिक्यॉरिटी पैच भी देगी। इस अपडेट से फोन में कोई विजुअल चेंज la नहीं आएगा, लेकिन कई नए फीचर्स नोट 7 प्रो यूजर्स को मिलेंगे।

Redmi Note 9 pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.67 इंच की फुल HD प्लस
स्क्रीन प्रोटैक्शन गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी
क्वॉड रियर कैमरा 48MP (प्राइमरी)+8MP (अल्ट्रा वाइड)+5MP (मैक्रो लेंस)+2MP (डेफ्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5020 एमएच

Edited by:Hitesh

Latest News