6,000 mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुए Realme C12 और Realme C15 बजट स्मार्टफोन्स

  • 6,000 mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुए Realme C12 और Realme C15 बजट स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, August 18, 2020-2:32 PM

गैजेट डैस्क: Realme ने अपने लेटैस्ट बजट स्मार्टफोन्स Realme C12 और Realme C15 को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही नए स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच और एक जैसे डिज़ाइन के साथ लाए गए हैं। वहीं दोनों फोन्स के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर की सपोर्ट भी दी गई है।

कीमत और उपलब्धता

  • रियलमी C12 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 8,999 रुपये है।
  • वहीं रियलमी C15 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।
  • इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को आप 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे। दोनों ही फोन्स आपको पावर ब्लू और पावर सिल्वर रंग में मिलेंगे।

Realme C12 की सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि Realme C15 को पहली बार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए Flipkart और Realme.com के जरिए उपलब्ध किया जाएगा। वहीं अगर आप दुकानों के जरिए इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो रियलमी C12 की ऑफलाइन सेल 31 अगस्त को शुरू होगी, जबकि रियलमी C15 को दुकानों में 3 सितंबर से उपलब्ध किया जाएगा।

Realme C12 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G35

रैम

3 जीबी/ 4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी 64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI 

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 8MP (मोनोक्रोम सेंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर) + 2MP

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

6,000 एमएएच (18 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, 4जी, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

PunjabKesari

Realme C15 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की मिनी ड्राप (720x1,600 पिक्सल) LCD

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G35

रैम

3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI 

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 8MP (मोनोक्रोम सेंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

6,000 एमएएच

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

PunjabKesari

 


Edited by:Hitesh

Latest News