Realme ने अपने Dizo ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स

  • Realme ने अपने Dizo ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स
You Are HereGadgets
Thursday, September 2, 2021-12:27 PM

गैजेट डेस्क:  रियलमी ने अपने नए ब्रांड डीजो के तहत दो नए वायरलेस ईयरबड्स Realme Dizo GoPods और Realme Dizo GoPods Neo लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों ही ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स हैं जिनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें IPX5 की रेटिंग मिली हुई है। कीमत की बात की जाए तो Realme Dizo GoPods की कीमत 3,299 रुपए है और ग्राहक इसे क्रीम व्हाइट और स्मोकी ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इनकी बिक्री 6 सितंबर से फ्लिपकार्ट से 2,999 रुपए में होगी। वहीं Realme Dizo GoPods Neo की कीमत 2,499 रुपए है लेकिन इसकी बिक्री 10 सितंबर से लॉन्चिंग ऑफर के तहत 2,299 रुपए में होगी।

Realme Dizo GoPods के फीचर्स

  • इनमें 10mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो बेहतर साइउंड देते हैं।
  • रियलमी डीजो गोपॉड्स को रियलमी लिंक ऐप के जरिए कनेक्ट कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इनका चार्जिंग केस यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।
  • इनमें फास्ट चार्जिंग की भी सपोर्ट दी गई है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट का प्लेबैक इनसे मिलता है।

Realme Dizo GoPods Neo के फीचर्स

  • इन्हें Realme Link ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें एक ट्रांसपैरेंसी मोड दिया गया है और न्वाइज कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन भी मिलते हैं।
  • इसमें भी 10mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ v5.2 मिलता है।
  • इसके अलावा इनमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट भी मौजूद है।

Edited by:Hitesh

Latest News