Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max का नया कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च

  • Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max का नया कलर वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च
You Are HereGadgets
Wednesday, September 1, 2021-4:52 PM

गैजेट डेस्क: रेडमी इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन्स Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के नए कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन्स को अब डार्क नेबूला कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max डार्क नेबूला की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 10 Pro के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है, वहीं इसका 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट 18,999 रुपए में मिलेगा। Redmi Note 10 Pro Max के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए बताई गई है और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल  स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। 

Redmi Note 10 Pro की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.67 इंच की FHD+,  Super AMOLED (रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स), ब्राइटनेस 1200 निट्स, HDR-10 की सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 732G

रैम

6 जीबी/8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (सैमसंग ISOCELL GW3 सेंसर) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 5MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,020mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

 

Redmi Note 10 Pro Max की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.67 इंच की FHD+, Super AMOLED (रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स), ब्राइटनेस 1200 निट्स, HDR-10 की सपोर्ट, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 732G

रैम

6 जीबी/8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

108MP (सैमसंग HM2 सेंसर) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP(डेप्थ सैंसर) + 5MP (मैक्रो सैंसर)

(खास फीचर: नाइट मोड 2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,020mAh

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, (IR), USB टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

33 वॉट फास्ट चार्जिंग (चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा)

 


Edited by:Hitesh

Latest News